फरीदाबाद में पिता बना हैवान: गिनती नहीं लिख पाने पर मासूम बच्ची को दी दर्दनाक मौत...आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 09:23 AM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले के गांव झाड़सेतली में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने पढ़ाई में गलती करने पर अपनी ही नाबालिग बेटी की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी। आरोप है कि बच्ची गिनती नहीं लिख पाई थी, इसी बात से गुस्साए पिता ने बेलन से उसके सिर पर कई वार किए, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को गुमराह करने की कोशिश की। उसने पत्नी से कहा कि बेटी सीढ़ियों से गिर गई है और उसके सिर में गहरी चोट लग गई है। आरोपी यह भी कहता रहा कि वह बच्ची को अस्पताल लेकर गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हालांकि आरोपी की 7 वर्षीय बेटी ने अपनी मां को जब सारी बात फोन पर बताई तो मामले में सच्चाई सामने आ गई। बच्ची के शरीर पर मिले चोटों के निशानों से साफ हुआ कि यह हादसा नहीं बल्कि बेरहमी से की गई पिटाई का मामला है। बच्ची के सिर पर गहरा घाव होने की वजह से जो सीढ़ियों से गिरने की कहानी को झूठा साबित करती हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने अपराध को छिपाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी, जबकि खुद ही 7 वर्षीय बेटी ने सारी कहानी अपनी माता को बताई। इस घटना के बाद गांव झाड़सेतली में मातम पसरा हुआ है। लोग इस अमानवीय कृत्य से आक्रोशित हैं और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)