भिवानी में सड़क हादसे में 5 बच्चों के पिता की मौत, ओवरस्पीड स्कॉर्पियो ने पीछे से मारी टक्कर
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 03:37 PM (IST)

भिवानी : हरियाणा के भिवानी जिले में बड़ा हादसा हो गया। गांव थिलोड़ के पास ओवरस्पीड स्कॉर्पियो ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार गांव बादलवाला के रहने वाले मनोज कुमार ने तोशाम थाना पुलिस को बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। 17 अप्रैल को वह किसी काम से तोशाम आया था। जब वह वापस गांव बादलवाला जा रहा था। इसी दौरान उसके आगे उसका ताऊ तोशाम से गांव जा रहे थे। तभी एक स्कॉर्पियो ड्राइवर अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ आया। उसके ताऊ को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण उसका ताऊ दूर जाकर गिरा। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक पांच बच्चों का पिता था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)