पिता का कारनामा, फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र से बेटे को बनाया पहलवान...ऐसे हुआ मामले का खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 08:02 AM (IST)

गन्नौर:  फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बनावार अपने बेटे को अंडर-14 कुश्ती प्रतियोगिताओं में उतारने के मामले में पटियाला पुलिस ने शेखपुरा गांव निवासी ब्रह्मप्रकाश पहलवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से अपने बेटे की उम्र तीन साल कम दिखाकर कम उम्र के खिलाड़ियों के साथ खिलाया।

पटियाला के एसपी देहात राजेश छिब्बर ने बताया कि इंद्रजीत सिंह निवासी गांव सियालू, तहसील राजपुरा ने 27 अक्तूबर को ब्रह्मप्रकाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच के बाद थाना सदर पटियाला में केस दर्ज किया गया। इसके बाद 13 दिसंबर को आरोपी ब्रह्मप्रकाश को गिरफ्तार किया गया।

जांच में पता चला कि ब्रह्मप्रकाश के बेटे का जन्म एक सितंबर, 2006 को हुआ था, लेकिन उसने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर जन्म तिथि एक सितंबर, 2009 दर्ज करवाई। इस फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र के आधार पर लड़के को सरकारी स्कूल बहादुरगढ़ में छठी कक्षा में दाखिल करवाया गया और उसे अंडर-14 की कई कुश्ती प्रतियोगिताओं में खिलाया गया, जिससे योग्य खिलाड़ियों के साथ अन्याय हुआ। एसपी ने बताया कि आरोपी के पुलिस रिमांड के दौरान इस धोखाधड़ी में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जाएगा। आरोपी ने यह जन्म प्रमाण-पत्र कहां से बनवाया और इसमें और कौन शामिल है, इसकी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static