बेखौफ बदमाश : बाइक सवार बुजुर्ग महिला से सोने की बाली लेकर हुए फरार

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 10:39 AM (IST)

 

अंबाला सिटी: सिटी इंद्रपुरी कॉलोनी में बाइक सवार बदमाश घर के बाहर घूम रही वृद्ध महिला के कान से सोने की बाली झपट कर फरार हो गया। महिला कुछ समझ पाती तब तक आरोपी पहुंच से बाहर जा चुका था।

मामले की शिकायत चौकी नंबर 2 पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर हालात का मुआयना कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। शनिवार रात करीब नौ बजे वृद्ध महिला सुशीला देवी खाना खाने के बाद घर के बाहर टहलने के लिए निकली थी। इस दौरान पीछे से बाइक पर आए एक युवक ने झपट्टा मारकर उनके कान से झपट ली और फरार हो गया। महिला के कान पर जख्म भी हुआ है। चौकी इंचार्ज नवतेज सिंह ने शिकायत लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static