रादौर जनसंवाद में सीएम ने लाभार्थियों से सरकारी योजनाओं का लिया फीडबैक, कहा- गरीबों को घर बनाने के लिए सरकार देगी अनुदान

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 04:51 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : गांव बकाना में मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम तीन दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल भेंट की।  वहीं स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी बारीकी से निरीक्षण किया और उनकी सराहना की।  वहीं मंच पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री के गांव की महिला सरपंच प्रमोद कुमारी द्वारा बुके व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। जनसंवाद कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र सांसद नायबसिंह सैनी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। 

जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार द्वारा चलाई जारी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत कर फीडबैक लिया। वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आज के दिन गांव के जिन लोगों व यमुनानगर के जिला उपायुक्त को भी जन्मदिन की बुके देकर बधाई दी और उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान पेंशन के लाभार्थियों को मौके पर ही बनी पेंशन के प्रमाण पत्र भी मुख्यमंत्री द्वारा भेंट किए गए। इस मौके पर सरपंचों ने अपने गांव की विभिन्न समस्याओं को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जिन पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही उनका हल करवाने का आश्वासन दिया। 

वहीं मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार जिन लोगों के सर पर छत नहीं थी, उनको पीएम आवास योजना के तहत मकान बनाकर दे रही है। अभी काफी लोग  हैं जो इस योजना से वंचित हैं। उनके लिए केंद्र व राज्य सरकार योजना लाकर उन्हें भी मकान बनाने के लिए अनुदान देंगी। वहीं मंच से मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर भी अलग ही अंदाज में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब चुनाव का समय है, कुछ लोग आपको तरह तरह के फ्री योजनाओं का लाभ देने के प्रलोभन देंगे। उनसे बचने की जरूरत है। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए विभिन्न दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब सभी कार्य घर बैठे ही ऑनलाइन होने लगे हैं।

इस मुख्यमंत्री खट्टर ने मंच से घोषणा की कि 15 अगस्त से  180000-300000 तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा। इसके लिए 1500 रुपये जमा कराकर लाभार्थी लाभ उठा सकेंगे। 15 अगस्त से योजना के पोर्टल खोल दिया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static