टोल मांगने पर महिला टोल कर्मचारी को मिला ‘मुक्का’, तस्वीरें सीसीटीवी में कैद (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 04:28 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार): गुरुग्राम में एक महिला टोल कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल खेड़की दौला टोल प्‍लाजा पर महिला टोल कर्मचारी ने कार सवारों से टोल पार करने के लिेए पैसे मांगे बदमाश कार सवार ने उस पर हमला कर दिया और महिला टोल कर्मी के साथ मारपीट की जिस दौरान महिला टोल कर्मी जख्मी हो गई और नाक से आया खून बहने लगा।

PunjabKesari, Worker, Female, Mukka, toll

बता दें कि काली स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने महिला को टोल देने का विरोध किया जिसके चलते उनके बीच कहासूनी हो गई। जिसके बाद उन्होंने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। हालांकि इस घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि घटना सुबह 9 बजे की है और महिला लाइन नंबर 27 पर काम कर रही था। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

PunjabKesari, Worker, Female, Mukka, toll


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Related News

static