बड़े ही उत्साह से मनाया जा रहा बसंत पंचमी का त्यौहार, रंग- बिरंगी पतंगों से सजा आसमान

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 10:28 AM (IST)

करनाल(केसी आर्य): देश में आज बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी ही धूम- धाम से मनाया जा रहा है। वहीं प्रदेश में भी बसंत पंचमी के रंग में रंगे लोग दिखाई दे रहे हैं और पूरा आसमान रंग बिरंगी पतंगों के साथ सजा हुआ है। आज आसमान में जहा देखो वहां पतंगे ही नजर  आ रही हैं और सैंकड़ों की तादाद में लोग अपनी घरों कि छतो पर चढ़ कर पतंगबाजी का मजा ले रहे है।
PunjabKesari, patang
बच्चों और युवाओं में इस दिन का उल्लास देखने लायक है दिनभर पतंगबाजी के साथ गुजती बच्चों की किलकारियां वातावरण में उल्लास भर देती है एक-दूसरे के पंतग को लूटने की होड़ बनी रहती है। 
PunjabKesari, people
पतंग उड़ाकर बसंत का मजा ले रहे लोगों का कहना है की आज बसंत के मौके पर हम पतंग उड़ा कर इस त्यौहार का पूरा आनंद ले रहे है। लोगों का कहना है कि वे सुबह से ही छतों पर चढ़कर पतंगबाजी का मजा ले रहे हैं। हालाकि चाइनीज डोर सरकार द्वारा बैन के कर दी गई है। वाबजूद लोग इसका प्रयोग कर रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static