भ्रूण लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश, दलाल व डॉक्टर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 10:43 AM (IST)

नारनौल: जिले में भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। स्वास्थ्य विभाग चरखी दादरी और नारनौल की टीम ने संयुक्त रूप से एक प्राइवेट अस्पताल पर छापामारी की और वहां से दलाल व डॉक्टर को गिरफ्तार किया। नारनौल के डिप्टी सी.एम. ओ. डा. हर्ष चौहान ने बताया कि चरखी दादरी स्वास्थ्य विभाग को बलकेश नामक दलाल द्वारा भ्रूण लिंग जांच का धंधा करने की बात पता चली थी।

दादरी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दलाल बलकेश से डिकॉय पेशैंट के जरिए संपर्क किया और फिर 40 हजार रुपए में भ्रूण लिंग जांच का सौदा तय किया। रविवार को बलकेश द्वारा दिए गए फोन पे के नंबर पर 40 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए। सोमवार सुबह बलकेश ने डिकॉय पेशैंट को नवजीवन अस्पताल बुलाया, इसके बाद दादरी स्वास्थ्य विभाग ने नारनौल स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। दोनों जिलों की टीमों ने जैसे ही डिकॉय पेशेंट को अस्पताल बुलाया तो छापामारी कर मौके पर महिला चिकित्सक शशि से 20 हजार रुपए रिकवर किए गए। दलाल बलकेश को भी मौके ही पकड़ लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static