रंजिश में लगाई थी थार में आग, 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 02:18 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव सिधरावली में घर के बाहर खड़ी थार सहित एक अन्य गाड़ी को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने के मामले में गुड़गांव पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान वजीराबाद निवासी राहुल (उम्र-27 वर्ष), सिधरावली निवासी सुभाष (उम्र-39 वर्ष) व पश्चिम बंगाल निवासी वारिश शेख (उम्र-27 वर्ष) के रूप में हुई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ किया कि उपरोक्त आरोपी सुभाष व शिकायतकर्ता रमन दोनों पड़ोसी हैं। करीब एक वर्ष पहले आरोपी सुभाष और उसकी बहन का उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता के साथ लैटरिंग का गढ्ढा खोदने को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपी सुभाष, उसकी बहन, उसकी बहन का बेटा आरोपी राहुल तथा आरोपी वारिश शेख (सुभाष की बहन के पास काम करता है) सभी सिधरावली ईको गाड़ी में सवार होकर उक्त शिकायतकर्ता के घर पहुंचे तथा आरोपी वारिश शेख ने अन्य आरोपियों के कहने पर दोनों गाड़ियों पर पैट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे उक्त दोनों वाहन जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि 16 दिसंबर को सिधरावली निवासी रमन ने बिलासपुर थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि15 दिसंबर की रात करीब 2 बजे इसके घर के बाहर खड़ी उसकी थार कार पर किसी अज्ञात द्वारा ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी गई। आग की चपेट में पास में खड़ी इसकी वैगन-आर कार भी आ गई, जिससे दोनों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए अब इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।