डीएवी स्कूल में लगी भंयकर आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 01:14 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप) : कुरुक्षेत्र जिले के सेक्टर तीन स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में रात भयंकर आग लग गई जिससे आस-पास के लोग दहल गए। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। आग स्कूल के ऑफिस में लगी थी जिसके चलते ऑफिस का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं दमकल कर्मी बहादुर सिंह ने बताया कि डीएवी स्कूल से संदेश गया था कि स्कूल में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)