चरखी दादरी में यात्री और रोडवेज चेकिंग टीम के बीच हुई लड़ाई, बिना टिकट यात्रा करने व जुर्माना न देने पर छीना फोन

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 10:42 AM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : हरियाणा रोडवेज की बस में सफर कर रहे एक यात्री व चेकिंग टीम के बीच हाथापाई देखने को मिली।यात्री के पास निर्धारित टिकट नहीं मिलने पर टीम ने उससे जुर्माना राशि मांगी। जुर्माना नहीं देने पर टीम ने उसे बस से नीचे उतार लिया और मोबाइल फोन छिन लिया। इस दौरान वहां काफी हंगामा देखने को मिला। 

मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज भिवानी डिपो की एक बस शनिवार देर शाम 7 बजकर 40 मिनट पर चरखी दादरी से लोहारू के लिए चली थी। उसके करीब एक घंटे के बाद बाढड़ा कस्बे से पहले एक होटल के समीप हरियाणा रोडवेज चरखी दादरी डिपो की चेकिंग टीम ने बस को रूकवा लिया और यात्रियों से उनके टिकट चेक किए। इस दौरान टीम को एक यात्री मिला जिसके पास अटेला तक की 20 रुपए की टिकट थी जो पीछे जा चुका था। बाढड़ा का निर्धारित किराया 45 रुपए है जबकि यात्री के पास टिकट 20 रुपए का था जिसके चलते टीम ने उससे 500 रुपए जुर्माना मांगा।

PunjabKesari

यात्री बोला उसे नींद आ गई थी

यात्री ने कहा कि उसे नींद आ गई थी और जिसके चलते उसे जहां उतरना था वह उतर नहीं पाया और वह गलतीवश आगे आ गया। चेकिंग टीम उसकी बात स संतुष्ट नजर नहीं आई और उससे जुर्माना मांगा। जुर्माना नहीं देने पर उसे बस से नीचे उतारा और उससे सामान छिनने का प्रयास किया। जिसके चलते हाथापाई देखने को मिली। 

टीम बोली जानबूझकर नहीं ली टिकट

चेकिंग टीम में 4 से 5 लोग शामिल थे जिन्होंने उसे घेर लिया और जुर्माना लेने का प्रयास किया। यात्री ने बार-बार कहा कि उसे अटेला उतरना था। जबकि टीम सदस्यों ने कहा कि इसने शराब पी रखी है और इसे आगे जाना है यह अटेला का नहीं राजस्थान का है जानबूझकर इसने सोने का बहाना किया है।

करीब 15 मिनट तक सड़क पर हुआ हंगामा

यात्री द्वारा जुर्माना राशि नहीं देने और चेकिंग टीम द्वारा उसकी बात से संतुष्ट नहीं होने पर करीब 15 मिनट तक वहां हंगामा चलता रहा। इस दौरान टीम सदस्य ने यात्री को चोर कहा जिस पर उसने कहा कि तू होगा चोर । रात का समय होने व बस में लोहारू से ट्रेन पकड़ने वाले यात्री सवार होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।

मोबाइल फोन छिना

निर्धारित टिकट बिना मिले यात्री द्वारा जुर्माना राशि नहीं देने पर चेकिंग टीम ने उसे घर लिया। उसने कंधे पर बैग लटका रखा था जिसे टीम सदस्यों ने उतारना चाहा लेकिन उसे कस के पकड़ा लिया। इसी दौरान दूसरे सदस्य ने उसका मोबाइल फोन छिन लिया और कहा कि दादरी डिपो में आकर जुर्माना राशि भरकर ले जाना।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static