(VIDEO) हरियाणा पुलिसकर्मियों की पिटाई का वीडियो वायरल, डीजे बजा हुड़दंग मचा रहे युवकों को रोकने गए थे कर्मी
punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 01:35 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी): सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक नशे की हालत में पुलिस वालों के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं बेबस पुलिस भी वहां से भागती हुई नजर आ रही है।
बता दें कि 21 मार्च की देर रात पुलिस को DJ बजाकर आमजन की शांति भंग की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ गाली गलौज और मारपीट हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस के साथ की गाली गलौज और मारपीट
बता दें कि 21 मार्च को इआरवी नंबर 184 की रात करीब 12.20 बजे रॉयल स्विमिंग पूल सेक्टर-86 में 15 से 20 लड़कों द्वारा शराब पीकर डीजे बजाकर शोर शराबा कर आम जन की शांति भंग करने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर इआरवी टीम मौके पर पहुंची उपस्थित लडकों को डीजे बंद करने के लिए कहा गया। लेकिन उन्होंने डीजे बंद नहीं किया और पुलिस टीम के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
इआरपी पुलिसकर्मी कृष्ण ने थाना में मामले की सूचना दी गई। सूचना पाकर ड्युटी ऑफिसर सब इंस्पेक्टर टीम सहित मौके पर पहुचें। जिसके बाद आरोपी गाली गलोच करते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिसकर्मी कृष्ण की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में मुकदमा दर्ज किया गया।
3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों में रामानन्द, तुषार और विशाल का नाम शामिल है। आरोपी रामानन्द जवाहर कॉलोनी, आरोपी तुषार और विशाल बनिया वाडा बल्लभगढ़ के रहने वाले है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)