खोदी सड़क को भरना भूला पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण झेल रहे समस्या

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 05:30 PM (IST)

फरीदाबाद(देवेंद्र कौशिक): पीडब्ल्यूडी विभाग गांव घरोड़ा से घुड़ासन की तरफ जाने वाली सड़क को खोदकर भूल चुका है। इस सड़क को विभाग की तरफ से एक साल पहले खोदकर उस पर मोटे- मोटे रोड़े बिछा दिए। जिससे अब ग्रामीण परेशान हो रहे  हैं लेकिन ठेकेदार सड़क का निर्माण पूरा नहीं कर रहा है।
PunjabKesari

यहां तक की स्कूल जाने वाले बच्चे अब या तो छुट्टी कर रहे हैं या फिर पैदल ही इन मोटे-मोटे पत्थरों से निकलकर अपनी पढ़ाई करने के लिए जा रहे हैं। ग्रामिणों द्वारा कई बार विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगाने के बावजूद भी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुअा। इस मामले में विभाग के अधिकारी भी मान रहे हैं कि निर्माण कार्य करीब 6 महीने की देरी से हो रहा है। हालाकि अब इसे जल्द पूरा कराने की बात भी कह रहे हैं।
PunjabKesari

लोगों का कहना है सड़क पर पड़े पत्थर गाड़ियों के टायरों से उछलकर लोगों को भी लग जाते हैं, जिससे वे कई बार घायल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस  डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क को विभाग जल्दी बनवा दे ताकि उन्हें परेशानी ना उठानी पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static