गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर अंतिम रिहर्सल , उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने किया ध्वजारोहण

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 01:56 PM (IST)

भिवानी(अशोक): 72वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की रविवार को भिवानी के भीम खेल परिसर में अंतिम रिहर्सल हुई। अंतिम रिहर्सल में उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण किया। उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया। उमंग, बुलंद हौसले और मजबूत इरादों के साथ परेड की टुकडिय़ों ने शानदार मार्च पास्ट किया और राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए मंच के सामने से गुजरी। भीम खले परिसर में पहुंचने से पहले मुख्य अतिथि गणतंत्र दिवस पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पहुंचे और देश की आजादी के लिए कुर्बान होने वाले अमर शहीदों को नमन किया। उसके पश्चात श्री आर्य 9.58 मिनट पर भीम खेल परिसर पहुंचे और दस बजे राष्ट्रीय गान की धुन के साथ ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद उपायुक्त ने परेड की टुकडिय़ों का निरीक्षण किया। मार्च पास्ट के दौरान परेड की टुकडिय़ों ने मंच के सामने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने योग और सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया। इस दौरान उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है। राष्ट्रीय पर्व की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभिन्न विभागों द्वारा विकासपर झांकियां का भी प्रदर्शन किया जाएगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static