जो फैकल्टी घटना के बाद से गायब हैं, उन्हें ढूंढे... अल फलाह यूनिवर्सिटी मामले पर DGP के आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 01:23 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने मंगलवार को गुप्तचर विभाग के अधिकारियों के साथ अल-फलाह यूनिवर्सिटी परिसर में जांच की। इस दौरान उन्होंने गायब चल रहे यूनिवर्सिटी के डॉक्टर और अन्य स्टाफ को तलाशने का आदेश दिया। इसको लेकर डीजीपी ने एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि मैंने ADIG/CID के साथ अल फलाल यूनिवर्सिटी में आज सवेरे 4 घंटे लगाये। वहां के सुरक्षाकर्मियों, प्रशासनिक अधिकारी, फैकल्टी, छात्रों, पास के गाँव वालों एवं मस्जिद के मौलवी के परिवार से बात की। आतंकियों के ठिकानों का मुआईना किया। बाद में डीसी एवं सीपी से संयुक्त बैठक की और उन्हें कहा कि स्वयं मौके पर जाया करें, फ्रंट से लीड करें और ये सुनिश्चित करें कि:
डीजीपी ने कहा कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी के फैकल्टी के कुछ लोग घटना के बाद से अभी तक गायब हैं, उन्हें ढूढ़े। इस बारे में अन्य राज्य पुलिस एवं केंद्रीय एजेंसियों को भी अलर्ट जारी करें। यूनिवर्सिटी के सुरक्षा खामियों की जांच करें कि कैसे इतने शातिर लोग इसे अपना ठिकाना बना पाये और इतने भारी मात्रा में गोला-बारूद एवं हथियार लिए फिरे।
आगे उन्होंने लिखा कि छात्रों से बातचीत करें। उन्हें आश्वस्त करें कि ये कार्रवाई उनकी सुरक्षा के लिए एवं टेरेरिस्टों के खिलाफ है, उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। तमाम धार्मिक संस्थाओं को चेक करें और ये सुनिश्चित करें कि वहां कोई कट्टरवादी किसी को फिरकापरस्ती की तरफ ना ले जा रहे हो। अगर कोई भी धार्मिक संस्था किसी नियम को तोड़ रहा है तो क़ानून के अनुसार उनके ख़िलाफ़ अविलंब कार्रवाई करें।
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि अफवाहों का फौरन खंडन करें। आतंकी गतिविधि के वारे में कोई सूचना मिले तो तुरंत कार्रवाई करें।