हिसार में 2 नर्स के खिलाफ FIR, इस मामले में हुई ये बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 03:13 PM (IST)

हिसार : हिसार जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाटा में डिलीवरी के दौरान लापरवाही बरतने के चलते महिला की जान चली गई। यह घटना करीब दो महीने पहले की है। अब इस मामले में पुलिस ने दो स्टाफ नर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 

मृतका के पति ने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती थी। उन्हें 28 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे प्रसव पीड़ा होने पर डाटा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने मरीज को रेफर नहीं किया और वहीं डिलीवरी कराने का दबाव बनाया।

स्टाफ नर्स ने जबरन बच्चेदानी पर कट लगाकर डिलीवरी कराई, जिससे आशु को अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। शाम की ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स बिना बताए चली और रात की ड्यूटी वाली नर्स को मरीज की गंभीर हालत के बारे में कुछ नहीं बताया। रात में जब महिला की जांच की गई, तो उसकी हालत बेहद नाजुक थी। इसके बाद आशु को तत्काल अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static