Manisha Murder Case : डेथ मिस्ट्री कब सुलझेगी ? अब पुलिस ने दर्ज की FIR... जानिए क्या है कारण

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 09:49 AM (IST)

भिवानी:  मनीषा मौत के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर झूठे और भ्रामक वीडियो की भरमार अब भी है। इनमें एआई तकनीक से तैयार कई वीडियो जारी किए जा रहे हैं जो सच्चाई और तथ्यों से कोसों दूर है। इन वीडियो के जरिये मनीषा के परिवार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है।

भिवानी पुलिस ने पहले भी इस संवेदनशील मामले में कई एफआईआर दर्ज की थीं लेकिन अब मनीषा के चरित्र को लेकर झूठी सूचना फैलाने के मामले में पुलिस ने एक नई एफआईआर दर्ज की है। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने की है। वहीं, मनीषा के पिता संजय ने भी सीबीआई अधिकारियों से सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक सूचनाओं को लेकर कार्रवाई की मांग की है। छुट्टी पर गए दो कर्मचारियों के दिल्ली से लौटने के बाद सीबीआई ने भी जांच की रफ्तार तेज कर दी है। दिल्ली एम्स की तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से ही सीबीआई हत्या की थ्योरी पर जांच कर रही है और सभी तथ्यों को गहराई से खंगाल रही है।

मनीषा के पिता और ढाणी लक्ष्मण निवासी संजय कुमार ने कहा कि बेटी की हत्या हुई है और सीबीआई सही दिशा में इस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली एम्स की तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं जो मनीषा की मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की ओर इंगित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार सीबीआई जांच से संतुष्ट है और उन्हें उम्मीद है कि एजेंसी जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठा देगी।

49 दिन से जांच में जुटी है सीबीआई टीम

मनीषा मौत के मामले की जांच सीबीआई ने तीन सितंबर को अपने हाथ में ली थी। अब तक दो बार जांच अधिकारी दिल्ली लौट चुके हैं लेकिन पूरी टीम फिर से सक्रिय होकर मामले में जुट गई है। बुधवार को सीबीआई टीम के अधिकारी भिवानी रेस्ट हाउस में ही तथ्यों को परखने और जांच बिंदुओं की समीक्षा में लगे रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static