नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में 46 पर FIR, 7 गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 12:24 AM (IST)

गुरुग्राम (सतीश): सोहना से सटे रोजका मेव थाना एरिया के गांव बारोटा में स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ व मारपीट मामले में पुलिस ने लगभग 46 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिनमें 21 नामजद व 25 अन्य के खिलाफ पोक्सो एक्ट व मारपीट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पांच नामजद सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
रोजका मेव थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि इस मामले में पीड़िता नाबालिग छात्रा के पिता ने शिकायत दी है। जिसमें बताया कि उनकी पुत्री बारोटा गांव के सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है। जिसके साथ गांव उदाका के निवासी छात्रों द्वारा अश्लील हरकत की गई। इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल ने आरोपी छात्रों के स्कूल से नाम काट दिया।
नाम काटे जाने से नाराज आरोपी छात्रों ने फोन कर अपने गांव से अन्य लोगों को बुला लिया। जिन्होंने आते ही स्कूल में पथराव करना शुरु कर दिया। जिस पथराव में कई लोग घायल हो गए। जिस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रों ने पीड़ित छात्रा के बैग में चॉकलेट रखी व छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी। जिस कारण दोनों छात्रों का स्कूल से नाम काट दिया गया। इसी कारण गुस्साए छात्रों ने अपने गांव के अन्य लोगों को फोन कर स्कूल बुला लिया, जिसके बाद जमकर उत्पात मचाया गया।
इस दौरान ईंट पत्थर बरसाने शुरु कर दिए, जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। घायलों को मेवात के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। आरोप है कि उपद्रवियों ने बवाल बबाल काटने के बाद बाजार से लौट रहे आम लोगों को रास्ते में रोक कर उनसे भी मारपीट की। वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर हालत पर काबू पाया गया।