कोर्ट परिसर की पार्किंग शॉट सर्किट से कारों में लगी आग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 01:41 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार): गुरूग्राम कोर्ट परिसर की पार्किग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बिजली की तारों में शॉट सर्किट की वजह से एक संट्रो कार में आग लग गई हैं। इस आग की चपेट में पार्किग में खड़ी दो ओर गाडियों चपेट में आई गई। लेकिन फायर विभाग और लोगों की सूचबुझ से एक बडा हादसा होने से टल गया हैं।

PunjabKesari, Bjp, Congress, Police, Crime, election, Assembly, breaking, latest news, Cm, Parking, Court

जानकारी के अनुसार एक महिला कोर्ट में अपने किसी काम से पहुंची थी लेकिन कोर्ट के बाहर कार को पार्क करते समय बिजली की नग्गी तारो में शॉट सर्किट की वजह से कार में आग लगी गई। ये आग इतनी तेज थी पार्किग में खडी दो गाडियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

PunjabKesari, Bjp, Congress, Police, Crime, election, Assembly, breaking, latest news, Cm, Parking, Court

कार में आग के वक्त महिला अकेली थी लेकिन आग इतनी तेजी के साथ फैली की देखते ही देखते पूरी कार को आग ने अपनी चपेट में पूरी तरह से ले लिया। लेकिन पार्किग में खड़ी दूसरी गाडियों को लोगों ने शीशे तोडकर वहां से हटाया लेकिन जब तक आग दो ओर गाडियों को आग अपनी चपेट मे ले चूकी थी। वही पार्किग में इस आग की चपेट में जली दूसरी गाडियों के मालिको का आरोप है कि पार्किग कर्मियों की लापरवाही से ये पूरा हादसा हुआ है।

PunjabKesari, Bjp, Congress, Police, Crime, election, Assembly, breaking, latest news, Cm, Parking, Court


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static