कोर्ट परिसर की पार्किंग शॉट सर्किट से कारों में लगी आग
punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 01:41 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार): गुरूग्राम कोर्ट परिसर की पार्किग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बिजली की तारों में शॉट सर्किट की वजह से एक संट्रो कार में आग लग गई हैं। इस आग की चपेट में पार्किग में खड़ी दो ओर गाडियों चपेट में आई गई। लेकिन फायर विभाग और लोगों की सूचबुझ से एक बडा हादसा होने से टल गया हैं।
जानकारी के अनुसार एक महिला कोर्ट में अपने किसी काम से पहुंची थी लेकिन कोर्ट के बाहर कार को पार्क करते समय बिजली की नग्गी तारो में शॉट सर्किट की वजह से कार में आग लगी गई। ये आग इतनी तेज थी पार्किग में खडी दो गाडियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
कार में आग के वक्त महिला अकेली थी लेकिन आग इतनी तेजी के साथ फैली की देखते ही देखते पूरी कार को आग ने अपनी चपेट में पूरी तरह से ले लिया। लेकिन पार्किग में खड़ी दूसरी गाडियों को लोगों ने शीशे तोडकर वहां से हटाया लेकिन जब तक आग दो ओर गाडियों को आग अपनी चपेट मे ले चूकी थी। वही पार्किग में इस आग की चपेट में जली दूसरी गाडियों के मालिको का आरोप है कि पार्किग कर्मियों की लापरवाही से ये पूरा हादसा हुआ है।