कुरुक्षेत्र में फर्नीचर वर्कशॉप में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान...जिंदा जली गाय
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 01:18 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप) : कुरुक्षेत्र में आज सुबह फर्नीचर वर्कशॉप में भीषण आग लग गई जिससे ना सिर्फ इलाके में सनसनी मच गई, अपितु हादसे में गोदाम के अंदर बंधी गाय की जलने से मौत हो गई। वहीं एक मोटरसाइकिल भी आग की भेंट चढ़ गई। आग लगने से गोदाम में रखी लकड़ी, मशीनें और तैयार फर्नीचर भी जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि दुकानदार जनार्दन ने इस बिल्डिंग को न्यू भिवानी खेड़ा के रोहित से किराया पर लिया हुआ है। आग से बिल्डिंग को भी काफी नुकसान हुआ है। अभी भी वर्कशॉप में धुआं उठ रहा है। वहीं पड़ोसियों का कहना है कि अगर आग समय रहते काबू में नहीं आती तो आस-पास की इमारतें भी चपेट में आ सकती थीं। शुरुआती जांच में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी दिख रही है। इस आग से गोदाम में बंधी गाय की जलने से मौत हो गई। ये गाय बिल्डिंग के मालिक रोहित की थी। इसके अलावा पड़ोसी की खड़ी बाइक भी जल गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)