कम्बल फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, सारा सामान जलकर राख
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 10:36 AM (IST)
घरौंडा (विवेक) : घरौंडा के गांव कैमला में कोहंड रोड पर शिव शक्ति कम्बल फैक्ट्री के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गए। कुछ मशीनें भी इस आगजनी में जली है। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस व पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नुक्सान का आंकलन आग बुझने के बाद ही हो पाएगा।
बताया जा रहा है कि पानीपत निवासी ममता गर्ग के नाम से कैमला गांव में शिव शक्ति कम्बल फैक्ट्री बनी हुई है। बुधवार की देर रात अचानक फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। आग लगने से आसपास के काम कर रही लेबर व फेक्ट्री मालिकों में अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड को कॉल करने के बाद साथ वाली फैक्ट्री में मौजूद फायर हाइड्रेंट से कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग की भयानक लपटे कम होने का नाम नहीं ले रही थी। घरौंडा व करनाल की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
फैक्ट्री मालकिन के भाई जनक ने बताया कि यह फैक्ट्री उसकी बहन की है और कम्बल का काम किया जाता है। फैक्ट्री के गोदाम में मशीन व माल भरा हुआ था, अचानक ही आग लगी है। मौके पर पहुंचे थाने के नसीब सिंह ने बताया कि कैमला की एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली है। मौके पर फायर की गाड़ियां बुला ली गई है। आग पर काबू पा लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)