सोनीपत में GAIL की गैस पाइपलाइन में लगी आग, धमाके की आवाज दौड़कर बाहर आए लोग
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 12:32 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक): जिले के नंदवानी नगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब घरेलू गैस सप्लाई करने वाली गेल गैस कंपनी की पाइप में अचानक धमाका हुआ और आग लग गई। पाइप फटने के धमाके से आसपास के लोग घर से बाहर निकर गए। मामले की सूचना गेल गैस कंपनी को दी। सूचना मिलने पर गैस कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाइप को ठीक करने के कार्य में जुट गए।
इस धमाके को लेकर कॉलोनी वासी व्यक्ति ने बताया कि सुबह अचानक एक बहुत बड़ा धमाका हुआ। घर से बाहर निकाल कर देखा तो पड़ोसी के मकान में लगी गेल गैस कंपनी की पाइप में आग लग गई। मामले को लेकर डायल 112 और गेल कंपनी को सूचना दी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
गेल गैस कर्मचारी रवि मालिक ने कहा कि नंदवानी नगर में सुबह पाइप लीकेज की सूचना मिली थी। कंपनी के कर्मचारी और गाड़ी मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि आज को बूझा कर पाइप को ठीक करने का काम किया जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)