बल्लभगढ़ में पेंट की दुकान में लगी आग, व्यक्ति की दम घुटने से मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 07:10 PM (IST)
बल्लभगढ़ (अनिल राठी): देर रात मलेरना रोड पर पेंट की दुकान में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई। इस आगजनी में एक व्यक्ति की दम घुटने पर मौत हुई। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मृतक का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
परिजनों ने शव को रोड पर रखकर दुकानदार के खिलाफ प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की है। इसके कारण मलेरणा रोड को जाम कर दिया गया। सूचना मिलने पर एसीपी महेश श्योरा नसहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
इस मामले को लेकर एसीपी महेश श्योरान ने कहा कि देर रात दुकान में आग लगी थी। इस आगजनी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)