Faridabad: रात को घर का दरवाजा खोला तो सामने मिला अजगर, अंदर जानें की हिम्मत नहीं जुटा पाया व्यक्ति
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 03:21 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद सेक्टर-49 स्थित सैनिक कॉलोनी में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मकान में अजगर घुस आया। यह घटना डी ब्लॉक के एक मकान की है। इस मकान में रहने वाले भूपेंद्र मलिक रात करीब 9 बजे बाजार से घर लौटे तो उन्होंने मुख्य द्वार खोलते ही बरामदे की दीवार के पास करीब 8 फुट लंबा अजगर रेंगते देखा। अचानक सामने आए इस दृश्य को देखकर वह घबरा गए और तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी।
अजगर को देखते ही घर के सदस्य और आसपास के लोग एहतियातन बाहर निकल गए। करीब डेढ़ घंटे तक यह अजगर बरामदे में ही मौजूद रहा। भय के कारण किसी ने भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं दिखाई। इसके बाद मोहल्ले के लोगों और भूपेंद्र मलिक ने एक निजी स्नेक रेस्क्यू टीम से संपर्क किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित पकड़ा और प्लास्टिक बैग में डालकर दूर अरावली के जंगलों में छोड़ दिया।
भूपेंद्र मलिक ने बताया कि यदि समय रहते अजगर दिखाई न देता तो वह घर के अंदर भी जा सकता था और नुकसान पहुंचा सकता था। उन्होंने कहा कि सैनिक कॉलोनी अरावली की पहाड़ियों से सटी हुई है और बरसात के दिनों में जंगली जीव अक्सर सुरक्षित ठिकाने की तलाश में रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)