प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग, 100 से अधिक गाड़ियां कर रही आग पर काबू पाने का प्रयास...एक हिस्सा पूरी तरह हुआ तबाह

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 09:20 AM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता ): हरियाणा के यमुनानगर के पुराना हमीदा क्षेत्र में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की सूचना है। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 100 से अधिक गाड़ियों का इस्तेमाल हो चुका है। अभी तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। 

फैक्ट्री के मालिक ने बताया कि रात उन्हें 1:30 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद वह फैक्ट्री में पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। तभी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है। फैक्ट्री का एक हिस्सा पूरी तरह तबाह हो चुका है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है, क्योंकि अभी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

वही फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, और अभी तक 100 से अधिक गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ है। अभी प्लाईवुड फैक्ट्री में लकड़ी को जेसीबी लगाकर उलट पलट की जाएगी और उसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सकेगा। यमुनानगर की पुराना हमीदा क्षेत्र में स्थित जी जीटीबी टिंबर में लगी इस आग में भारी नुकसान हुआ है, आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल सका है,लेकिन फायर बिग्रेड  के अधिकारी अभी भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पा सके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static