घर में शार्ट सर्किट से लगी आग, डेढ़ घंटे बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, पड़ोसियों ने बुझाई आग
punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 05:20 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल) : बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 के एक घर में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। हैरानी की बात यह है कि सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। मजबूर होकर लोगों ने खुद ही मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबू पाया। हादसे में आसपास के कई घरों के शीशे भी टूट गए, हालांकि गनीमत रही कि कोई इस हादसे में हताहत नहीं हुआ और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
घर में हो रहा था वेल्डिंग का काम, सिलेंडरों तक पहुंची आग
घर के मालिक पीयूष अग्रवाल ने बताया कि वे घर के अंदर वेल्डिंग का काम कर रहे थे कि अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग घर में रखे सिलेंडरों में भी फैल गई। आग को देखकर घर में भगदड़ मच गई। आग की सूचना मिलते ही आस पड़ोस के लोग घर के बाहर जुट गए और सभी ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी। लोगों ने आग पर मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग पर पूरी तरह काबू पाने में लगभग डेढ़ घंटा लग गया, लेकिन डेढ़ घंटे पहले सूचना मिलने के बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची।
आग में कोई हताहत नहीं, बड़ा हादसा टला
सेक्टर 3 पुलिस चौकी प्रभारी सीमा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में आग लग गई है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। घटना के समय घर के अंदर वेल्डिंग हो रही थी, जिससे शॉर्ट सर्किट हो गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत

ट्रैफिक नियम तोड़ने में अव्वल ई-रिक्शा वाले, न यात्रियों की जान की परवाह न कानून का डर

उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति कितनी संजीदा, स्वैच्छिक रक्तदान में देशभर में बनाया रिकॉर्ड