करनाल में वैक्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, फैक्ट्री में रखे ड्रम और सिलेंडर में हुए धमाके...जान बचाकर भागे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 02:06 PM (IST)

करनाल: करनाल के कंबोपुरा गांव के पास एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे काफी नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन फैक्ट्री में रखे ड्रम और सिलेंडर में धमाके हुए।

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। फैक्ट्री को खाली करा लिया गया था और सभी मजदूर सुरक्षित हैं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत की और आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया। आग से काफी नुकसान हुआ है और पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर आग कैसे लगी। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। राहत की बात है कि किसी की जान नहीं गई है और सभी लोग सुरक्षित हैं।

फैक्ट्री में आग लगने से सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। फैक्ट्री में रखे केमिकल और अन्य सामग्री की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फैक्ट्री के मालिक और प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। आगामी दिनों में इस मामले में और भी जानकारी सामने आने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static