लाइब्रेरी तक पहुंची सर्विस सेंटर में लगी आग, खिडकियों से सुरक्षित निकाले गए बच्चे
punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 09:45 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र): रेवाड़ी की ब्रास मार्किट स्थित कॉमन सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉट-सर्किट के चलते लगी है। हालांकि अभी तक आग लगने के असल कारणों का पता नहीं लग पाया है। दमकल की कई गाड़िया आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
फायर एनओसी के बिना ब्रास मार्किट में चल रहे कोचिंग सेंटर
जानकारी के अनुसार ब्रास मार्किट में तीसरी मंजिल पर बने कॉमन सर्विस सेंटर में अचानक आग लग गई थी। सर्विस सेंटर में लगी आग की लपटें साथ की एक लाइब्रेरी में भी पहुंच गई थी। लाइब्रेरी में उस दौरान करीब एक दर्ज़न बच्चे मौजूद थे, जिन्हें खिड़कियों के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कवायद शुरू की गई। शहर की ब्रास मार्किट में दर्जनों कोचिंग सेंटर बने हुए है। लेकिन ज़्यादातर के पास फायर एनओसी नहीं है। ऐसे में प्रशासन की अनदेखी किसी बड़े हादसे के कारण बन सकती है। यह अनदेखी कभी भी हज़ारों बच्चों के लिए समस्या बन सकती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)