मिल में लगी भीषण आग, 2600 क्विंटल कॉटन जलकर राख(video)

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 09:26 AM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद के सिरसा रोड पर स्थित गोपी कॉटन मिल में अचानक आग लग गई। जिससे 2600 क्विंटल के करीब कॉटन जलकर राख हो गई। मिल मालिकों के द्वारा आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब राख हो चुका था।  
PunjabKesari
फिलहाल फायर विभाग की ओर से नुक्सान का आकलन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए फायरमैन छैलू राम ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है लेकिन शुरूआती जांच में सामने आया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। फैक्ट्री मालिक की मानें तो 2600 क्विंटल के करीब कॉटन जल गया है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static