सोेनीपत में इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बनाने वाली फैक्टरी में लगी भयंकर आग(Video)

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 09:16 AM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के कुंडली इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भयानक है कि फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका है। वहीं सोनीपत और दिल्ली नरेला से फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।

फैक्ट्री कुंडली इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का काम होता था। आज सुबह फैक्टरी में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास कर रही हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। फैक्टरी में एडिसन नाम की मोबाइल व एलईडी के पार्ट बनाने का काम होता है। आग से कंपनी को भारी नुक्सान हुआ है। 
PunjabKesari
इस पूरी आगजनी के बाद मौके का मुआयना करने के लिए सोनीपत SDM प्रशांत कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में आग किन कारणों से लगी है और कितना नुकसान हुआ है, वह आग बुझने के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और पास की फैक्ट्रियों में आग न लगे इसके लिए समाधान कर लिया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static