पूर्व सांसद के अॉफिस में आग, बिजली का सामान जलकर राख

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 05:54 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल):गोहाना में जींद मोड पर स्थित सोनीपत से पूर्व सांसद किसान सिंह सांगवान के ऑफिस में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली का शॉट सर्किट बताया जा रहा है। 
PunjabKesari
ऑफिस में बैठे लोगों की मानें तो दिन में वे ऑफिस में बैठे हुए थे कि अचानक गैलरी में आग का धुंआ दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि देखते ही देखते पूरे ऑफिस में आग का धुंआ फेल गया। जब उन्होंने बाहर जा कर देखा तो बिजली के मीटर के पास आग लगी हुई थी। 
PunjabKesari
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग लगने से ऑफिस में बिजली के उपकरण जलकर राख हो गए। आग से किसी के जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग पूरे ऑफिस व आस पास की दुकानों को भी अपनी चपेट मे ले सकती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static