धान काटने की मशीन में लगी आग, 1200000 रुपए का नुकसान

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2017 - 04:05 PM (IST)

जुलाना(विजेंद्र बाबा): जुलाना के गांव विशनपुरा के पास धान की कटाई के लिए जा रही कैम्पेन की वायरिंग शॉर्ट हो जाने से उसमें लगी आग से 1200000 रुपए का नुकसान हो गया है। लोगों ने जैसे ही कैम्पेन में धुंआ उठते देखा तो उसके मालिक को इस बारे में सूचना दी। आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने रजवाहे से पानी डाल कर आग बुझाने की कोशिश की अौर फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 
PunjabKesari
कैम्पेन मालिक सुरजीत सिंह का कहना है कि वह पंजाब से अपनी कैम्पेन को लेकर धान की कटाई के लिए रोहतक की ओर निकला था। कैम्पेन की वायरिंग शॉर्ट हो गई और सड़क के किनारे खड़े लोगों ने उन्हें आग लगने की सूचना दी। कैम्पेन में बैठे चार पांच लोगों ने उसमें से कूदकर अपनी जान बचाई। कंपनी मालिक का कहना है कि कैम्पेन बिल्कुल  बुरी तरह से जल गई है अौर उसे लगभग 1200000 रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static