Jind: नाके लगाकर की गई स्कूली बसों की जांच,  कई वाहन किए इंपाउंड... 80,000 रुपए के किए चालान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 01:16 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): जुलाना में परिवहन विभाग व पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को ले जाने वाली बसों की जांच की गई।  इस दौरान जिन बसों के कागजात पूरे नहीं पाए गए या ड्राइवर की लापरवाही नजर आई उन वाहनो के चालान किए गए।  

PunjabKesari

परिवहन विभाग के जांच अधिकारी ने बताया कि स्कूल बसों की जांच के आदेश सरकार द्वारा दिए गए हैं, जिसको लेकर हुई जुलाना में स्कूल बसों की जांच की गई। आज जांच के दौरान चार बसें इम्पाउंड की गई। 

PunjabKesari

जुलाना थाना प्रभारी नवीन मोर ने बताया कि अधिकारीगणों के आदेश पर आज स्कूल वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया गया। थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर पुलिस नाके लगाए गए, इस दौरान आने जाने वाले स्कूल वाहनों की चेकिंग की गई  और जिन वाहनों के कागजात में व वाहनों में कमी मिली उनके चालान पुलिस विभाग व RTO द्वारा किए गए। चेकिंग के दौरान कई वाहनों को विभाग द्वारा इंपाउंड किया गया, और लगभग 80,000 रुपए के चालान किए गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static