फानों में लगी आग, 4 भूस के कूप व 2 गवारे जलकर राख

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 09:40 AM (IST)

बाबैन : रामसरन माजरा में कल दोपहर खेतों में गेहूं के अवशेषों में लगी आग के कारण 4 भूस के कूप व 2 उपलों के गवारों में आग लग गई। दोपहर की गर्मी के कारण आग इतनी विकराल रुप धारण कर गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब लोग आग बुझाने में कामयाब नहीं हुए तो फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रामसरन माजरा निवासी रामपाल, महिन्द्र सिंह, निर्मल सिंह व बलकार सिंह आदि ने बताया कि वे बहुत ही गरीब हैं और मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा चलाते है। 

उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पशुओं के लिए किसानों से भूस खरीदकर कूप बांधे थे ताकि वे अपने पशुओं के लिए चारा जुटा सकें। उन्होंने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर न पहुंचती तो उनका बड़ा नुक्सान होता। रामपाल, महिन्द्र सिंह, निर्मल सिंह व बलकार सिंह का कहना है कि आग ने उनका काफी नुक्सान कर दिया है और अब उनके पास अपने पशुओं के लिए सूखा चारा भी नहीं बचा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें नुक्सान का मुआवजा दिया जाए ताकि कुछ भरपाई हो सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static