पावर हाउस परिसर में अज्ञात कारणों से लगी आग, दमकल विभाग की गाडी ने पाया काबू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 10:33 AM (IST)

रादौर(कुलदीप सैनी): रादौर स्थित पावर हाउस परिसर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। परिसर में आग लग जाने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद इसकी सुचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्क्त कर आग पर काबू पाया गया। 

लाइनमैन जयमल ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली है की राझेड़ी फीडर पर ट्रिपिंग के बाद निकली चिंगारी से आग लगी है। उन्होंने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन जांच के बाद ही किया जा सकता है। फिलहाल समय रहते मौके पर पहुँची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया, जिसे बड़ा नुक्सान होने से बचाव हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static