करनाल करियाना स्टोर की दुकान में लगी आग, वक्त पर नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 08:02 AM (IST)

करनाल(के सी आर्या): करनाल के शिव कॉलोनी की गली नम्बर 9 की एक किरयाने स्टोर की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। आग के कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। बता दें दुकान को बंद करके दुकानदार घर गया था, लेकिन जब दुकान सुबह खोली तो सब सामान जला हुआ मिला। दरसल देर रात 3 बजे के करीब दुकान में आग लगी थी। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक आग ने सब खत्म कर दिया।

वही करियाना मालिक का कहना है कि 8 से 10 लाख का नुकसान फ्रिज कॉन्टेर के साथ सारा करियाने के सामान जल गए । उन्होंने बताया हमने खुद आग को बुझाया है जब फायर ब्रिगेड वाले आए तब थोड़ी बहुत आग थी तब तक आग ने सब तबाह कर दिया था। वही आग लगनी की वजह का अभी तक कुछ नही पता लगा है। आशांका है कि  शार्ट सर्किट के कारण आग लग हो सकती है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static