पानीपत की वेवट्री टेक्सटाइल कंबल फैक्ट्री में लगी आग, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 08:12 PM (IST)

पानीपत: पानीपत के सनौली रोड स्थित गांव कुराड़ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वेवट्री टेक्सटाइल कंबल फैक्ट्री में आग लग गई। आनन-फानन में आग लगने की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। घटना वीरवार की दोपहर करीब चार बजे की है।

PunjabKesari, pani pat

बताया जा रहा है कि वेवट्री टेक्सटाईल में आग लगी थी, जिसमें कंबल बनाए जाते थे। आग इतनी भयंकर थी कि कंबल बनाने के कच्चे माल सहित कई मशीनें व इलेक्ट्रिक पैनल जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन फैक्ट्री का काफी नुकसान हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि आग से लाखों रूपयों का नुकसान हुआ है।

हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है, फिलहाल फैक्ट्री मालिक द्वारा लिखित शिकायत दिए जाने के बाद पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static