बिजली विभाग के एक्सईएन ऑफिस में लगी आग, मौके पर पाया काबू

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 11:23 PM (IST)

टाेहाना (सुशील): हिसार रोड पर स्थित 132kv बिजली विभाग के एक्सईएन कार्यालय में लगे एसी में अचानक आग लग गई। जिस पर मौके पर उपस्थित कर्मचारियों की सूझबूझ से काबू पा लिया गया। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को भी दी गई, जिसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुची। इस आग की घटना में बड़ा नुकसान होते होते बचा।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कर्मचारी धर्मवीर ने बताया कि कार्यालय में एक्सईन बैठ कर काम रहे थे, तभी यहां पर लगे एसी में अचानक आग लग गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद कर्मचरियों ने उपलब्ध साधनों से इस आग पर काबू पाने की कोशिश की और इस आगजनी की सूचना फायर बिग्रेड को भी दी। इसकी वजह से किसी को चोट तो नहीं आई, पर यहां पर जो अन्य समान था उसे नुकसान पहुंचा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static