लापरवाही: बहादुरगढ़ में मैडिकल वेस्ट में लगाई गई आग, हो सकता था बड़ा नुकसान

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 02:02 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण) : कोरोना काल में शासन व प्रशासन दोनों ही फूंक-फूंक कर कदम रख रहे है। लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासनिक स्तर पर निचले कर्मचारियों द्वारा या फिर आमजन द्वारा कहीं न कहीं लापरवाहीं देखी जा सकती है। ऐसा ही मामला शुक्रवार को बहादुरगढ़ के कृष्णा नगर इलाके में देखने को मिला। यहां किसी ने मैडिकल वेस्ट को आग के हवाले कर दिया। आग की लपटेें जब उठने लगी तो खतरा भांपकर किसी ने फायर ब्रिगेड़ अधिकारियों को आग लगने की इस घटना की सूचना दी गई।

सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और गहन प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। आग किसने लगाई या फिर आग कैसे लगी इन कारणों का पता नहीं चल पाया। लेकिन इतना जरूर है कि समय रहते दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और एक बड़ा नुकसान होने से बच गया। जहां मैडिकल वेस्ट में आग लगाई गई है वहां घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर काफी झुग्गियां बनी हुई है और साथ ही बिजली की हाईटेंसन तार भी निकली हुई है। यदि आग इनके आस-पास पहुंच जाती तो काफी नुकसान हो सकता था। घटनास्थल के आस-पास इस्तेमाल किए गए गलव्ज और दूसरा मैडिकल वेस्ट का उपयोग किया हुआ सामान बिखरा हुआ था। संभावना यहीं जताई जा रही है कि रात के अंधेरे में ही इस मैडिकल वेस्ट को फैंका गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static