पिता की पिस्टल से फायरिंग करना पड़ा महंगा, अरेस्ट

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 09:38 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो): अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग करना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भौंडसी जेल भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को राजेंद्र पार्क थाना पुलिस को बुढेडा गांव के पास खाली जगह पर एक युवक द्वारा हवाई फायरिंग करने के सम्बंध में सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई।

पुलिस को देखकर युवक वापस भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। युवक के पास से पुलिस टीम ने एक पिस्तौल बरामद की जिसे अनलोड करके मैगजीन निकालकर चैक किया तो उसमें 2 जिन्दा कारतूस मिले। जब युवक से पुलिस टीम द्वार इस पिस्तौल का लाईसैन्स माँगा तो वह पिस्तौल से सम्बन्धित कोई वैध दस्तावेज पेश नही कर सका। युवक की पहचान रोहतक निवासी विकास के रुप में की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static