IPL-2025 का पहला मैच आज: धमाल मचाएंगे हरियाणा के 7 खिलाड़ी, 3 रह चुके भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 08:24 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : आज आईपीएल (IPL) का पहला मैच है। पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। इस IPL में हरियाणा के 7 खिलाड़ी भी शामिल होंगे। जिनमें पानीपत, जींद, फरीदाबाद, नूंह, करनाल और गुरुग्राम से खिलाड़ी होंगे। आज IPL में हरियाणा के खिलाड़ी धमाल मचाएंगे। 

बताया जा रहा है कि हरियाणा के 3 खिलाड़ी ऐसे है जो भारतीय क्रिकेट टीम में खेल चुके हैं। जिनमें युजवेंद्र चहल, राहुल तेवतिया और मोहित शर्मा हैं। IPL के मैचों में युजवेंद्र चहल विकेट लेने में माहिर हैं। वहीं राहुल तेवतिया स्पिन बॉलिंग के साथ लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं। तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का कम रन देने और विकेट निकालने का रिकॉर्ड है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static