इनेलो बीएसपी गठबंधन के कार्यकर्ताओं की पहली मीटिंग, 6 अगस्त को गोहाना में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 05:32 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना की नई अनाज मंडी में इनेलो BSP गठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन 6 अगस्त को होने जा रहा है। जिस में इनेलो पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय चौटाला और बीएसपी पार्टी के कोऑर्डिनेटर आंनद प्रकाश पहुचेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर आज बरोदा हलके के दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओ ने मीटिंग कर कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए ड्यूटियां लगाई। इस दौरान दोनों पार्टी ने नेताओं ने प्रदेश ने इनेलो और बीएसपी गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है।

कार्यकर्ताओ की मीटिंग लेने पहुंचे इनेलो पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्ण मलिक व इनेलो पार्टी के प्रदेश सचिव जोगेंद्र मलिक ने बताया कि आज गोहाना पार्टी के बरोदा हलके के कार्यकर्ताओं की गठबंधन के बाद पहली मीटिंग है। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य गोहाना में 6 अगस्त को गोहाना की नई अनाज मंडी में दोनों पार्टियों के गठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन होने का रहा है कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मंथन कर ड्यूटियां लगाई गई है इस दौरान इनेलो नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अलग मुद्दे थे और अब आने वाले विधानसभा के अलग मुद्दे थे। अबकी बार प्रदेश से बीजेपी पार्टी जाने का काम कर रही है और आने वाली सरकार प्रदेश ने इनेलो व बीएसपी गठबंधन की सरकार होगी इनेलो पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय चौटाला हमेशा से ही प्रदेश की जनता के मुद्दों को उठाने का काम करते आ रहे है। ये गठबंधन किसान व कमरे का गठबन्धन है बरोदा हलके की बात करे तो बरोदा हलके में आज बहुत मुद्दे है जिन को लेकर दोनों पार्टी ने नेता मिलकर चुनाव लड़ने का काम करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static