फरीदाबाद में बनेगा देश का पहला पैरालम्पिक भवन, दिव्यांगों को मिलेगी 2000 रुपए मासिक पेंशन

punjabkesari.in Monday, Mar 26, 2018 - 10:36 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के फरीदाबाद में भारत का पहला पैरालम्पिक भवन बनाया जाएगा। यह भवन 3 करोड़ 11 लाख रुपए की राशि से तैयार होगा। इसके साथ साथ दिव्यांगों को हरियाणा सरकार अगले वर्ष से 2000 रुपए की मासिक पेंशन भी दी जाएगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला के सैक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में 5 दिवसीय 18वीं राष्ट्रीय पैरालिम्पिक एथलैटिक्स चैंपियशिप 2018 के उद्घाटन अवसर दी। 

इस प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों के 1443 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों को दुर्गा अष्टमी व राम नवमी की भी बधाई दी। पैरालिम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया व पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के प्रधान तथा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा बनाई गई नई खेल नीति की सराहना की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static