काेराेना वायरस: जींद में पहला पॉजिटिव मामला आया सामने

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 06:31 PM (IST)

जींद(अनिल): अब तक सेफ जाेन में रहने वाले हरियाणा के जींद जिला में भी काेराेना वायरस ने दस्तक दे दी है। साेमवार काे यहां पहला पॉजिटिव मामला सामने आया, मरीज ने तब्लीगी जमात में हिस्सा लिया था। फिलहाल वह नागरिक हस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल है।

बता दें कि अभी तक जींद में कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं था। कुछ दिन पहले निडानी गांव से प्रशासन ने तीन लोगों को आइसोलेट किया था, तीनों के सैंपल लेकर जांच  के लिए आगे भेजे थे। जिनमें से एक की रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static