CID विभाग वापिस लेने पर गृह मंत्री की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले विज(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 11:14 AM (IST)

डेस्कः CID पर नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के बीच चल रही तनातनी ने अब एक अप्रत्याशित मोड़ ले लिया है। देर रात आए हरियाणा सरकार के एक बयान में बताया गया कि विज का अब नियंत्रण आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) पर नहीं रहेगा। इसे लेकर गृह मंत्री अनिल विज की पहली प्रक्रिया सामने आई है। विज ने कहा कि ये विभाग जिसके पास मर्जी रहें उन्हें कोई दिक्कत नही। सीएम सुप्रीम है, वह जिसे चाहें ये विभादग दे सकते है। 

बता दें कि कल  हरियाणा सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की सलाह पर हरियाणा के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और दो मंत्रियों को नए पदभार आवंटित किए हैं। अपराध जांच विभाग और कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग तथा राज भवन से जुड़े मामले मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनके मौजूदा प्रभारों के अलावा आवंटित किए जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static