बोरवैल लगाने की प्रतिस्पर्धा में मारपीट करने वाले पांच गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 10:58 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): पालम विहार इलाके में बोरवेल लगाने के काम को लेकर चल रही व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, घटना का खुलासा तब हुआ जब 21 दिसंबर को पीड़ित बोरवेल ठेकेदार ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी कॉलोनी के हिमांशु और जितेंद्र उससे प्रति बोरवेल 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगते हैं। शिकायत के अनुसार 20 दिसंबर को जब वह पड़ोस में बोरवेल खोद रहा था, तभी आरोपियों ने अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों से हमला कर उसे बेहोश कर दिया और मजदूरों को कमरे में बंद कर दिया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर शुक्रवार को दबिश देकर पांचों आरोपियों को काबू कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरभ निवासी एटा यूपी, राहुल उर्फ अभिषेक निवासी गुरुग्राम, हिमांशु निवासी कासगंज, यूपी, सोनू निवासी गोपालगंज बिहार और जितेंद्र उर्फ नाथू निवासी एटा यूपी के रूप में हुई है।
पूछताछ में मुख्य आरोपी हिमांशु और जितेंद्र ने स्वीकार किया कि वे भी बोरवेल का काम करते हैं और पीड़ित द्वारा कम दाम में ठेका लेने के कारण वे रंजिश रख रहे थे। इसी रंजिश के चलते उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब इन आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है कि क्या इन्होंने पहले भी अन्य ठेकेदारों को डराकर वसूली की है। मामले का अनुसंधान जारी है।