जहरीली शराब ने छीनी पांच जिंदगी, दर्जनों की हालत गंभीर (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 07:07 PM (IST)

करनाल(केसी आर्य): यूपी व हरियाणा बॉर्डर पर करनाल से लगते यूपी गांव कमालपुर में जहरीली शराब पीने से पांच की मौत हो गई है। वहीं दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, गांव के जिस व्यक्ति ने शराब बनाई थी, उसकी भी मौत हो गई है। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।

PunjabKesari

वहीं मामले की सूचना मिलने पर यूपी पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस मामले में जांच कर रही यूपी पुलिस करनाल भी पहुंची है। अभी तक मिली जानकारी में पता चला है कि कमालपुर में किसी फंक्शन के दौरान यह कच्ची जहरीली शराब बनाई गई थी। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static