रोडरेज में जमकर चले लाठी-डंडे, पांच घायल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 08:42 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): झाड़सा चौक के पास सीएनजी पंप पर टायर में हवा भरवाने को लेकर हुई रोडरेज में युवकों ने जमकर बवाल काटा। ईको और स्कार्पियो गाड़ी से आए छह-सात लोगों ने सीएनजी पंप स्टेशन पर ही मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले, घटना में 4-5 लोग घायल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/kesarigurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के गांव कारौली निवासी अमित ने कहा कि वह अपने पांच दोस्तों शुभम, प्रीतम, भुनेश, देवेंद्र, मोहित के साथ सोमवार रात दो कारों से गुरुग्राम आए थे। इसी दौरान झाड़सा चौक के पास सीएनजी पंप पर सीएनजी डलवाने के बाद हवा भरवाने के लिए रुके। पीछे से ईको और स्कॉर्पियो गाड़ी में छह-सात लोग आए। कार में जल्दी हवा भरवाने को लेकर उनका अमित से विवाद हो गया। इसके बाद ईको और स्कार्पियो सवार लोगों ने गाड़ी से लाठी-डंडे निकालकर अमित और उनके चार दोस्तों प्रीतम, भुनेश, देवेंद्र, मोहित से मारपीट की। मारपीट में शुभम जान बचाकर भाग निकले।

 

आरोपितों ने अमित व उनके दोस्त की कार में भी तोडफ़ोड़ की। इसके बाद सभी आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static