चोरी मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, झोपड़ी बनाकर रहते थे, भीख मांगने के बहाने करते थे रेकी

punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 03:00 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला कैंट में बीती दिनों ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से दुकान से चोरी की गई भारी मात्रा में ज्वेलरी बरामद की है।

सदर थाना SHO सुरेंद्र सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंट में बीती 18 दिसंबर को ज्वेलरी में हुई चोरी मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। 

भीख मांगने के बहाने करते थे रेकी

PunjabKesari

SHO सुरेंद्र सिद्धू ने बताया कि आरोपी आसपास के एरिया में झोपड़ी बनाकर रहते थे। आरोपी भीख मांगने और सामान बेचने की आड़ में दुकानों और घरों की रेकी करते थे। आरोपी रेकी करने के बाद चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। 

पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले

PunjabKesari

SHO ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस की SOG की मदद ली गई। पुलिस ने 500 से ज्यादा CCTV खंगालने के बाद आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के पास 8 किलो चांदी बरामद की है। अन्य सामान को लेकर पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static