खिलाड़ी अमन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खामियां: पिता बोले- भर्ती का समय और उम्र गलत, मेल की जगह लिखा फीमेल

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 03:29 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बास्केटबॉल पोल के नीचे दबकर जान गंवाने वाले खिलाड़ी अमन के परिजनों ने पुलिस में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने पीजीआई रोहतक के डॉक्टरों, बास्केटबॉल पोल मेंटेनेंस और स्टेडियम के जिम्मेदारों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने अमन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी भारी लापरवाही होने की बात कही है। परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो अलग-अलग जगह अमन की उम्र अलग-अलग दर्शाई गई है। इतना ही नहीं मेल की जगह अमन को फीमेल लिखा गया है।

अमन के पिता बोले- डॉक्टरों ने इलाज में बरती थी लापरवाही

अमन के पिता सुरेश का कहना है कि पीजीआई के डॉक्टरों ने अमन के इलाज में लापरवाही बरती थी। उसका अल्ट्रासाउंड समय पर नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि वे करीब 5:30 बजे उपचार के लिए अमन को लेकर पीजीआई रोहतक पहुंच गए थे लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इलाज शुरू होने का समय 7:50 दिखाया गया है। रविवार 23 नवंबर को बास्केटबॉल का पोल गिरने से अमन उसके नीचे दब गया था और 24 नवंबर को उपचार के दौरान पीजीआई में उसने दम तोड़ दिया था।

अमन के चचेरे भाई रिंकू का कहना है कि अमन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पहले पन्ने पर अमन की उम्र ठीक लिखी गई है। जो कि 15 साल थी। वहीं इस रिपोर्ट में आगे उसे 25 साल दर्शाया गया है। इतना ही नहीं मेल की जगह अमन को फीमेल लिखा गया है। पीजीआई के डॉक्टरों ने अमन का इलाज करने में तो लापरवाही बरती ही। इसके साथ ही उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाते समय भी भारी लापरवाही की है। उन्होंने अमन की मौत के जिम्मेदारों की पहचान करके उन्हें सख्त से सख्त सजा देने की मांग पुलिस से की है।

कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सरकार की ओर से मिलने नहीं पहुंचा

बास्केटबॉल खिलाड़ी अमन के पिता का कहना है कि अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सरकार की ओर से उनसे मिलने नहीं पहुंचा। बहादुरगढ़ के एसडीएम ने भी उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत राशि देने के लिए बैंक अकाउंट संबंधी डिटेल मांगी थी। इसके लिए उन्हें ऑफिस ही बुलाया गया था।

2 बहनों का इकलौता भाई था अमन

खिलाड़ी अमन की मौत के बाद परिवार का हौसला बिल्कुल टूट चुका है। अमन दो बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता घर चलाने के लिए दिल्ली में कॉन्ट्रैक्ट बेस की नौकरी करने के साथ-साथ सुबह और शाम के समय रैपीडो भी चलाते हैं। वार्ड पार्षद राजेश तंवर ने सरकार से अमन की बहनों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है ताकि पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता हो सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static